जामताड़ा, नवम्बर 7 -- नारायणपुर। अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के पांडेयडीह मोड़ के समीप वाहन जांच एवं ओवरस्पीडिंग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग की टीम द्वारा लगभग 30 वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कुल 55,000 का चालान किया गया। अधिकारियों ने मौके पर वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने तथा ओवरस्पीडिंग से बचने की अपील की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...