बगहा, जून 14 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर मोड़ पर ओवरलोड वाहनों की जांच करने गई परिवहन विभाग की टीम पर चालकों व स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ पर दिख रहा कि परिवहन विभाग के ईएसआई सत्येंद्र कुमार रजक को चालक व स्थानीय लोग दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। ईएसआई ने बताया कि वाहन चालकों और मालिकों ने बदसलूकी करने के साथ सरकारी काम में बाधा डाला। साथ ही मारपीट भी की। वाहन चालकों व मालिकों ने परिवहन विभाग के दारोगा पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। घटना का कई लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना की सूचना पीड़ित ईएसआई ने नौरंगिया थाने को दी। इसके बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की क...