बलिया, नवम्बर 10 -- हल्दी। क्षेत्र पंचायत बेलहरी अंतर्गत ग्राम सभा हल्दी में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से भदौरिया टोला तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो चुकी है जिसके चलते आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य चट्टी से भदौरिया टोला तक लगभग 1200 मीटर प्रधानमंत्री सड़क बनी है जो पूरी तरह जर्जर होकर गढ्ढों में तब्दील हो गई है। लेकिन इस तरफ किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है। लगभग सौ डेढ़ सौ मीटर सड़क विधायक निधि से बनी भी है। लेकिन टुकड़ों टुकड़ों में सड़क बनाने का क्या तात्पर्य है ग्रामीणों को समझ में नहीं आ पा रहा है। ग्राम सभा हल्दी भदौरिया टोला निवासी पूर्व प्रधान शिवजी यादव,अजेय किशोर सिंह, कुणाल सिंह, नरसिंह राम, महंत राम,भिखारी राम आदि दर्जनों लोगों ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से आग्रह कर तत्काल पूरी ...