रांची, जुलाई 15 -- रांची। परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने राजस्व वसूली को लेकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों एवं पूर्व में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही राजस्व संग्रहण और लंबित कार्यों को पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रहण को लेकर सरकार बहुत गंभीर है, उन्होंने विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली संबंधी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...