गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद। संभागीय परिवहन निरीक्षक (आरआई) का पद नाम बदल गया है। शासन के निर्देशों के मुताबिक अब उनकी नई पहचान मोटर वाहन निरीक्षक होगी। पद नाम बदलने के साथ ही मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) को अब किसी भी वाहन को रोककर चालान करने का अधिकार भी मिल गया है। अब तक संभागीय निरीक्षक के पास केवल वाहनों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने आदि के अधिकारी थे। मोटर वाहन निरीक्षक विपिन रावत ने बताया कि नए नाम के साथ निरीक्षक के अधिकारों का भी विस्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...