भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर। विधानसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में डीएल संबंधित कार्य शुरू हो गए हैं। चुनाव ड्यूटी पर लगे लर्निंग सेक्शन के दोनों ऑपरेटर कार्यालय में बैठने लगे हैं। गुरुवार को 50 से ज्यादा आवेदक लर्निंग लाइसेंस का काम कराने पहुंचे। 6 नवंबर से चुनाव की तैयारियों को लेकर कर्मियों की ड्यूटी वाहन कोषांग में लगाई गई थी। आंशिक रूप से लोगों के काम बंद हुए थे। कई लोगों को प्रतिदिन काम नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...