रिषिकेष, अक्टूबर 29 -- यात्री वाहनों पर पांच प्रतिशत वार्षिक टैक्स वृद्धि समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतिशीघ्र मांगें पूरी नहीं होने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। बुधवार सुबह उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले निजी परिवहन कंपनियों, ऑटो-टेंपो, टैक्सी-मैक्सी, जीप-कमांडर और ट्रक यूनियन के सदस्य दून मार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर पहुंचे। उन्होंने टैक्स वृद्धि को गलत बताते हुए एआरटीओ कार्यालय में स्थापित ऑटोमेटिक वाहन टेस्टिंग लेने को अतिशीघ्र शुरू करने समेत अन्य मांगों को दोहराया। महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कई बार सरकार को लिखित और मौखिक रूप से मांगों के निस्तारण के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसक...