बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बरौनी,निज संवाददाता। एनआई कार्य के कारण कटिहार से 03 मई तक खुलने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा, भटनी, मऊ, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं., प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जा रही है। बरौनी से 03 मई तक खुलने वाली बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल भी इसी परिवर्तित मार्ग से चल रही है। काठगोदाम से 02 मई तक खुलने वाली काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। बान्द्रा टर्मिनस से 30 अप्रैल व 01 मई को खुलने वाली बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर,वाराणसी जं.,वाराणसी सिटी, औंड़िहार, छपरा व मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जम्मूतवी से 02 मई को खुलने वाली जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, ...