मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुपरिवर्तन दी चेंज संस्था ने वर्ल्ड क्लीनअप डे के अवसर पर काली माता मंदिर लालबाग, रामगंगा के तट पर विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह स्वच्छता अभियान का 172वां सप्ताह था, जिसमें वन विभाग की टीम, मुरादाबाद इंटर कॉलेज के बच्चों व नवी यूपी गर्ल्स बटालियन के दयानंद डिग्री कॉलेज के कैडेट्स, वर्क संस्था के स्वयंसेवक व संस्था के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इसमें संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने वर्ल्ड क्लीनअप डे के मद्देनजर सभी स्वयंसेवकों व उपस्थित स्वयंसेवकों व कैडेट्स को इस दिवस के महत्व के विषय में बताया। रामगंगा स्वच्छता अभियान की पूर्ण जानकारी साझा की। संस्था ने 1500 किलोग्राम से ज्यादा कभी न गलने वाला कचरा इकट्ठा करके उसको नगर निगम की मदद से निश्चित जगह पर पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...