भागलपुर, जून 13 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कोसी सीमांचल के परिवर्तन यात्रा को लेकर सहरसा जाने के क्रम में जानकीनगर में रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद के विमान हादसे में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस विमान हादसे से ना सिर्फ भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व समुदाय दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वे परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण में सीमांचल एवं कोसी के सभी जिलों की यात्रा पर हैं। आज बिहार में बदलाव की लहर चल रही है। राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी एवं जदयू की सरकार से जनता उब चुकी है। यहां के लोग जनसुराज को विकल्प के रुप में देख रहे हैं और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में एक कुशल सरकार देने में सक्षम है। बिहार के लोग बड़ी बेसब्री से...