अलीगढ़, सितम्बर 22 -- परियोजना से कॉपर चुराते पकड़ा, रिपोर्ट n ट्रैक्टर के टायरों में छिपा कर ले जा रहा था तार जवां, संवाददाता। जवां के कासिमपुर तापीय विद्युत परियोजना में कुछ ट्रैक्टर जो एकेए कंपनी के तहत कार्य करते हैं, सीआईएसएफ कमांडर ने थाना जवां में रिपोर्ट दर्ज कराई है जानकारी के अनुसार सीआईएस एफ कमांडर को गुप्त सूचना मिली कि एक टैक्टर के टायरों के अंदर कॉपर चुरा कर तापीय परियोजना से बाहर ले जाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर जब जांच की गई तो पाया कि उक्त कंपनी के अंतर्गत कार्य करने वाला एक सोनालिका ट्रैक्टर जिसे धर्मेंद्र चौधरी पुत्र महेंद्र चौधरी नामक युवक चला रहा था जिसे पकड़ा गया और ट्रैक्टर को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पाया गया कि ट्रैक्टर के टायरों के अंदर से कुल सोलह कॉपर की रोड निकली, जिसमें एक कॉपर की रोड का वजन लगभ...