कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। एलेन किड्स स्वरूप नगर ने मंगलवार को अपना वार्षिकोत्सव मनाया, जिसका विषय था 'वन्स अपॉन अ टाइम'। बच्चों ने पारंपरिक परियों की कहानियों के पात्रों को मंच पर जीवंत कर दिया। सुपर हाउस समूह की वाइस चेयरपर्सन शाहिना अमीन, निदेशक नौशीन शादाब, एलेन हाउस स्कूल खलासी लाइन की प्रधानाचार्या डॉ. शबाना अरोड़ा और एलेन किड्स स्वरूपनगर की सेंटर हेड नलिनी भार्गव ने शिरकत की। डॉ. रूबल टुल्ली और शिखा दत्त ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...