मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुशहरी। मीरापुर निवासी देवेंद्र कुमार ने डुमरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोशन कुशवाहा पर 11 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। उसने सीओ से शिकायत की है। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीओ ने बताया कि मुरौल प्रखंड के मीरापुर निवासी देवेंद्र कुमार ने मिठनपुरा इलाके की एक कट्ठा नौ धूर जमीन के परिमार्जन को लेकर डुमरी के पंसस पर 11 हजार ठगी करने का आरोप लगाया है। इधर, पंसस ने आरोप को निराधार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...