पलामू, जुलाई 15 -- मेदिनीनगर। साहित्यक संस्था परिमल प्रवाह के सचिव विजय शंकर मिश्र के आवासीय परिसर में काव्य गोष्ठी कर रचनाओं पर चर्चा हुई। संरक्षक हरिवंश प्रभात की अध्यक्षता व मनीष कुमार मिश्रा नंदन के संचालन में हुई काव्य गोष्ठी में डॉ रामप्रवेश पंडित ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। संस्था का गीत, विजय शंकर मिश्र ने पेश किया। संरक्षक रविशंकर पांडेय ने कहा कि मानव जीवन में संगीत का बड़ा महत्व है। इसके बिना जीवन अधूरा है। उपाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने भक्ति और वीर रस पर प्रकाश डाला। अशोक मिश्र, राजीव द्विवेदी, सिद्धेश्वर सिंह, रविशंकर पांडेय, जय लक्ष्मी, ममता झा, प्रेम प्रकाश दुबे, मनीष तिवारी, अनुराग कुमार भी सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...