मऊ, दिसम्बर 7 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर गांव में शनिवार की देर शाम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके रास्तों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। रजनीकांत मौर्य ने कहा कि डॉ.आंबेडकर का जीवन संघर्ष, विचार और दूरदृष्टि देश को दिशा देने वाला हैं। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उन्होंने समाज के हर वर्ग को अधिकार और सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ी। बाबा साहब ने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया और सामाजिक भेदभाव को मिटाने के लिए पूरी जिंदगी काम किया। आकाश राना ने बाबा साहेब के जीवन, उनके सामाजिक योगदान, समानता और न्याय के सिद्धांतों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ...