आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिलेभर में में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके बताए रास्तों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। कलक्ट्रेट स्थित आंबेडकर पार्क में उप्र अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक कल्याण समिति के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का 70वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्तव प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत भंते द्वारा त्रिशरण पंचशील के माध्यम से किया गया। साहब लाल चौधरी, रामअवध, ज्वाला प्रसाद, डा. सिद्धार्थ, गोपाल स्वरूप प्रियदर्शी आदि लोगों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर हरिहर राम, तहसी...