अमरोहा, अक्टूबर 10 -- हसनपुर। सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के हसनपुर स्थित समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर गुरुवार को कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांठ विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि कांशीराम एक ऐसे समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपने जीवन को पूरी तरह समाज के वंचित, शोषित, पिछड़े और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनका संघर्ष समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की स्थापना के लिए था। उन्होंने हमेशा समाज को एकजुट रहने और अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का संदेश दिया। समाजवादी पार्टी भी उसी विचारधारा पर चलती है जो सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों पर आधारित है। इस दौरान अखिलेश जाटव, नवल जाटव, नवल कुमार जाटव, साजिद खान, पूर्व विधायक पीतम सिंह, रूपचंद जाटव, डा...