जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को किया नमन जामताड़ा,प्रतिनिधि। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को परिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सदैव दबे-कुचलों की आवाज बनकर खड़े रहे और न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश में स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाया तथा संविधान के माध्यम से शोषित और वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किय...