अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अकराबाद, संवाददाता। मंगलवार को प्रेम पैलेस गेस्ट हाउस, छर्रा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम एड. ने की। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल प्रभारी विक्रम सिंह जाटव और विशेष अतिथि गजराज विमल ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले परिनिर्माण दिवस की तैयारियों का समन्वय करना था। विक्रम सिंह ने कहा कि अलीगढ़ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों के माध्यम से लखनऊ पहुँचेंगे और पार्टी संस्थापक कांशीराम साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों को राजनीति...