आगरा, जुलाई 7 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को परिणाम की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन हुआ। एनएसयूआई ने जहां बीएएसी नर्सिंग के छात्रों की परिणाम से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं कुलपति सचिवालय पर परिणाम में अनुर्त्तीण छात्रों को कृपांक देने और विशेष परीक्षा की मांग को प्रदर्शन किया। बीएएसी नर्सिंग के छात्र परिणाम में गड़बड़ियों की शिकायत लेकर विवि में पहुंचे। छात्र एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर परीक्षा नियंत्रक उपस्थित नहीं थे। ऐसे में छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप था कि वह बीएससी नर्सिंग बैच 2020-24 के छात्र है। ...