दरभंगा, दिसम्बर 5 -- दरभंगा। मां श्यामा माई मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम एक साथ छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वहां उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें आशीष दिया। अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति की ओर से आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। हनुमान पूजन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ऋषव प्रणव के शंखनाद से हुई। समिति के नवोदित कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नटराज डांस एकेडमी ने मैथिली लोक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। कुमारी शारदा ने दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान संस्था की सफलतापूर्वक तीन वर्ष की यात्रा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'सनातन उदय' पुस्तक का...