बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थाने के एक गांव में दो दिन पूर्व रात में परिजन सोते रहे और युवक किशोरी को ले गया। पिता ने थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया सोमवार को रात में सभी लोग घर में खाना खाने के बाद सो गए। पास में ही 16 वर्षीय पुत्री भी लेटी थी। सुबह जब नींद खुली तो बेटी घर में नहीं थी। उसने सभी रिश्तेदारी व अन्य संभावित जगहों पर बेटी की तलाश की पर कहीं पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि बबेरू के उमरहनी गांव निवासी संदीप उसे ले गया है। उसका गांव में आना-जाना था और बेटी उससे अक्सर बात करती थी। पिता ने बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की है। तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी व युवक क...