बरेली, अगस्त 30 -- मीरगंज। नगरिया कल्यानपुर गांव के पास युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका घरवालों से किसी बात पर विवाद हो गया था। नगरिया कल्यानपुर निवासी अमरूद्दीन का 20 वर्षीय पुत्र जाफिर शुक्रवार सुबह गांव के पास रेलवे लाइन पर पहुंचा। करीब 7:40 बजे मालगाड़ी आने पर वह उसके सामने कूद गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलट ने नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर मीरगंज थाने की पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। सूचना पर गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि युवक को पकड़ने के लिए उसके पीछे परिवार वाले भाग रहे थे। वे उसे पकड़ पाते, इससे पहले मालगाड़ी के आगे कूद गया। हादसे के बाद करीब आधा घंटा तक मालगाड़ी नगरिया सादात स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेक साफ होने पर उसे रवाना किया...