गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। पारिवारिक कारणों से फांसी लगाने वाले युवक के शव को परिजन जबरन अस्पताल से लेकर चले गए। इस मामले में एमएमजी अस्पताल की ओर से कोतवाली पुलिस को शिकायत भेजी गई है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पुराना विजय नगर निवासी 20 वर्षीय युवक राज को उसके पिता बबलू अचेत अवस्था में इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। ईएमओ ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के गले पर निशान थे। कर्मचारी युवक के शव को मोर्चरी में रखते, इससे पहले ही परिजन शव को ई-रिक्शा में रखकर ले जाने लगे। इमरजेंसी के स्टाफ और गार्ड ने उन्हें किसी तरह पकड़ा। बाद में परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही और शव को जबरन अपने साथ ले गए। सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...