प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड इलाके में स्थित लक्ष्मी होटल में आत्महत्या करने वाले प्रेम कुमार की मौत की वजह उसके परिजन भी नहीं बता सके। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने सिर्फ इतना कहा कि प्रेम लगभग तीन साल से परिवार से दूर रहकर बिना डिग्री के ही ग्रामीणों का इलाज करने का काम करता था। उसका किसी युवती से भी नजदीकी संबंध था। परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस को बिना तहरीर दिए ही शव लेकर फतेहपुर रवाना हो गए। फतेहपुर जिले में खागा थाना क्षेत्र के आकिलपुर ऐराना गांव निवासी रामभवन का बेटा 23 वर्षीय प्रेम कुमार ने गुरुवार को लक्ष्मी होटल में जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और इसके लिए परिवार को परेशान न करने की बात लिखी थी। हालांकि आत्महत्या की वजह का जिक्र नहीं था। घट...