समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- रोसड़ा। परिजनों ने बताया मृतक श्याम बिहारी बीते शनिवार को घर से निकला था। उसी दिन शाम से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। उसके मोबाइल पर लगातार कॉल जा रही थी, पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। काफी देर तक जब कॉल का रिस्पांस नहीं मिला तो शनिवार की रात ही परिजन रोसड़ा थाना पहुंचे और अगले दिन गुमशुदगी का आवेदन दिया। परिजन का कहना है कि पुलिस के द्वारा जब श्याम बिहारी के मोबाइल का टावर लोकेशन लिया गया तो वह उत्तरप्रदेश के चंदौली का आया। इसके बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अगले दिन से श्याम बिहारी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। तीन दिन बाद जब परिजनों को अंगारघाट थाना क्षेत्र में एक शव बरामदगी की सूचना मिली तो वहां पहुंचे। जहां उन्होंने श्याम बिहारी की पहचान की। बता दें कि मृतक श्याम बिहारी रोसड़ा थाना क्षेत्र ...