सीतापुर, सितम्बर 7 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। संदना थाना इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है। शुक्रवार रात चोरों ने सेंध लगाकर गंगापुर गांव में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गया। घर मालिक को घर मे संदिग्ध व्यक्तियों की आहट सुनाई दी जब वह छत से नीची उतारने लगी तो चोरों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया। हालांकि, छत पर होने के चलते उनको चोट नहीं आई। परिजनों ने मामले की तहरीर सन्दना पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की। तहरीर के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में अक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि गुरुवार को ही मोहकमगंज में चोरों ने दो घरों में सेंध लगाया था, जिसमे एक घर से चोरी करने में सफल हुए थे। थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी मोतीलाल के घर बीती रात चोर सेंध लगाकर पीछे की दीवार से घर में दाखिल हो ...