सहरसा, फरवरी 6 -- पतरघट। पस्तपार निवासी अरूण कुमार सिंह का बीतें दिनों घोड़परास की चपेट में आने से सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने उनके पस्तपार आवास पर मंगलवार की देर शाम पहुंचकर कर मातमपुर्सी किया। मंत्री सादा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर मृतक के पुत्र डाक्टर रोहन से घटना की जानकारी लेते ढ़ाढस बंधाया। तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। मंत्री ने लोगों से घोड़परास की आतंक से परेशान किसानों की समस्या सुना। तथा घोड़परास की आंतक से परेशान किसान व राहगीरों की समस्या का समाधान के लिए सरकारी स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक से सम्पर्क किये जाने का भरोसा दिलाया मौके पर पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...