औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। लोजपा रा. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चन्द्रा ने दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर शोक संतप्त परिजनों के बीच पहुंचकर संवेदन जताई। पिलछी गांव निवासी प्रदीप कुमार के पिता ललेंदर सिंह के निधन पर, अंकोड़हा पंचायत के भगवान बीघा में पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह के पिता भगवानदास सिंह के निधन पर और कनाप पंचायत के बसन बीघा गांव में जयप्रकाश सिंह की धर्मपत्नी, रामप्रसाद की धर्मपत्नी तथा रंजीत कुमार के पिता परमानंद सिंह के निधन का समाचार मिलते ही पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका दुःख साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...