मोतिहारी, नवम्बर 25 -- छौड़ादानो। वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी सोमवार शाम जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में मृतक पार्टी नेता कामेश्वर सहनी के घर पहुंचे। कामेश्वर साहनी की 21 नवंबर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके घर पर गोली मार हत्या कर दी गई थी। मुकेश सहनी ने मृतक कामेश्वर सहनी के परिवार से मिलकर ढांढ़स बंढाई व हत्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन से भी मिलकर बात की। श्री सहनी ने कहा कि अगर अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो पार्टी द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा। सुशासन के नाम पर यह सरकार कुशासन की सरकार बन कर रह गई है। प्रदेश में आए दिन हत्या दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं पर सरकार और प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है । कहा कि अगर अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है ...