गंगापार, सितम्बर 9 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने घर वालों से ही डरी सहमी थी। इससे बचने के लिए उसने रविवार को पाटलेश्वर महादेव मंदिर देवरा में प्रेमी से शादी रचा ली। दोनों ने हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए। युवती ने थाना प्रभारी कौंधियारा को बताया कि उसके परिवार के कुछ सदस्य उसे पंजाब में बेचने की योजना बना रहे थे। डर और उत्पीड़न से बचने के लिए उसने साहसिक कदम उठाया और प्रेमी से विवाह कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की। विवाह के बाद भी परिवार लगातार दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था और पहले पैसों की मांग भी की जा चुकी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की। मंगलवार को दोनों परिवारों को थाने बुलाकर समझाया बुझाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...