कोडरमा, जुलाई 12 -- सतगांवा। माधोपुर गांव में घटना को लेकर युवक की मां सीता देवी ने गांव के ही अनिल पांडेय और सुनील यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीता देवी ने बताया कि अनिल पांडेय पहले से ही उनके परिवार के साथ रंजिश रखता था और पूर्व में कई बार लड़ाई-झगड़ा भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि अनिल पांडेय अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता था। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हो चुकी थी, परंतु उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। घटना के दिन भी अनिल पांडेय शराब के नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि उसने एकाएक छुरा निकालकर हमला कर दिया। छुरा पेट में घोंप देने से सरोज की आंत बाहर निकल आई थी। सूत्रों के अनुसार, अनिल पांडेय के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्ता...