जहानाबाद, अगस्त 24 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में अन्नपूर्णा कुमार 30 वर्ष एवं ललिता देवी 20 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों जख्मी पहले करपी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गए जहां पर गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जख्मी अन्नपूर्णा कुमार के पत्नी ललिता देवी ने बताया कि मेरे भैसुर एवं सास सहित कई लोगों ने मिलकर मारपीट किया है। मारपीट के बाद अन्नपूर्णा कुमार को जख्मी कर दिया गया है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि दोनों जख्मी का इलाज किया जा रहा है। जख्मी खतरा से बाहर है। लेकिन अन्नपूर्णा कुमार को कई जगहों पर गंभीर जख्म हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस माम...