पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- पिथौरागढ़। मूल कुमौड खर्क और वर्तमान में सिएटल अमेरिका निवासी गिरीश चंद्र जोशी का 20 जनवरी को निधन हो गया है। रोडवेज में तैनात भाई अनिल जोशी ने बताया कि बीते सप्ताह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में तैनात ग्लोबल टेक्निकल डायरेक्टर गिरीश अपने आवास के पास घूमने गए थे, घूमने के दौरान उनका पांव पाले में फिसल गया और वह एक स्थानीय झील में गिर गए। झील में गिरने के बाद अचानक उनको अटैक आ गया। सूचना मिलने के बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया। सोमवार को अमेरिका में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार को परिजनों ने गिरीश की याद में छायादार पौधों का रोपण किया किया। पौंधरोपण में चाचा केडी जोशी, सुरेश जोशी, प्रदीप चंद्र जोशी, राजेश मोहन जोशी, भूपेश जोशी, भूनेश जोशी, कमल जोशी, मनीषा जोशी,...