पिथौरागढ़, अगस्त 31 -- पिथौरागढ़। जिला सहकारी बैंक में राजस्व कर्मी अशोक के निधन के बाद परिजनों को बीमा की राशि दी गई। थरकोट के स्यूनी निवासी अशोक कुमार राजस्व उपनिरीक्षक पद में डीडीहाट के गर्खा में तैनात थे। अप्रैल माह में एक वाहन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। बीते दिन जिला सहकारी बैंक में अशोक की पत्नी बबीता देवी को बीमा की 25 लाख से अधिक की राशि का चेक दिया गया। इस दौरान महाप्रबंधक सौ सिंह,शाखा प्रबंधक पीयूष पंत सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...