गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- खानपुर। डेढ़ माह पूर्व अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुस जाने से ददरा निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी। मामले में अभी तक परिजनों को मुआवजा नहीं मिला है। इससे वह काफी पीड़ित हैं। 19 अगस्त को हरिश्चंद प्रजापति पुत्र कन्हैया और गोपी प्रजापति पुत्र गामा चचेरी बहन की तेरहवीं की तैयारी के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुस जाने मौत हो गई थी। एसडीएम और भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था। तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि सारे अभिलेख तैयार हो गए है। शीघ्र ही मुआवजे की धनराशि पीड़ित के परिजन के खाते में भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...