गाजीपुर, नवम्बर 16 -- बहादुरगंज। सप्ताहभर पूर्व पोस्ताघाट पर स्नान करते समय डूबे तीन किशोर कुंदन मौर्य, हिमांशु मद्धेशिया, आदित्य जायसवाल की मौत हो गई थी। रविवार के दिन देर शाम जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से परिजनों को चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए। लोगों ने शिकायत किया कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग पोस्ताघाट पर स्नान करते हैं। सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है। जिलाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्र्रशाससन की ओर से जल्द ही पोस्ता घाट पर व्यवस्था कराई जाएगी। इस अवसर पर अरविंद प्रजापति, गिरीश चंद्र निरंजन, धनंजय कुमार, श्याम बिहारी वर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, शक्ति जायसवाल, दिनेश राय,अर्जुन मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...