कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंदनापुर गांव निवासी पृथ्वी सरोज ने बताया कि सात अगस्त को उसने स्कूल नहीं जाने की बात को लेकर अपने 15 वर्षीय नाती आकाश को फटकार दिया था। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर कहीं चला गया है। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर शुक्रवार को पीड़ित बाबा ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...