गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने परिचित बनकर एक युवक से 40 हजार 615 रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में सोहना के धुनेला स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि 31 जनवरी को उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बृजेश का परिचित बताया और उसकी आवाज भी पहचानी हुई लग रही थी। जिसके बाद कॉलर ने कहा कि उसने बृजेश के अकाउंट में 50 हजार 010 रुपए डाले हैं। जिनमें से वह 40 हजार 615 रुपए वह उसके द्वारा भेजे गए अकाउंट में डाल दे। बृजेश के पास रुपए क्रेडिट का एक टैक्सट मैसेज भी आया। जिस पर बृजेश ने 40 हजार 615 रुपए दिए गए अकाउंट नंबर पर भेज दिए। जब बृजेश ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उसके पास कोई रुपए नहीं आए थे। उसके साथ ठ...