मेरठ, नवम्बर 11 -- अपने आप को परीचित बताकर एक जालसाज ने यशोदा कुंज निवासी युवक से 90 हजार रुपये ऐंठ लिए। यशोदा कुंज कॉलोनी निवासी सचिन राठी ने पुलिस को बताया कि उसके पास किसी व्यक्ति ने परीचित बनकर फोन किया। इस दौरान उसने उन्हें बातों में उलझा लिया और करीब 90 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। यह रकम जालसाज ने अलग-अलग मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करवाई। कुछ समय बाद अपने साथ ठगी का एहसास होने पर सचिन राठी ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...