प्रयागराज, जून 23 -- एक युवक ने परिचित पर ही लगभग डेढ़ लाख कीमत का कैमरा हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इंद्रानगर कॉलोनी दारागंज निवासी मोहित फोटोग्राफी व वीडियो रिकार्डिंग का काम करता है। आरोप है कि आठ जून को वह अपने दोस्त आशुतोष के परिचित कीडगंज निवासी उज्जवल दुबे के साथ उसकी कार से शूटिंग लोकेशन देखने कालिंदीपुरम गया था। लौटते समय उसका कैमरा कार में ही छूट गया। लेकिन, उज्जवल ने कार में कैमरा छूटने की बात से इनकार करते हुए धमकी दी। कीडगंज पुलिस उज्जवल के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...