नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में परिचितों के बीच चल रहे झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे युवक का मोबाइल परिचित ही छीनकर भाग निकला। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली के घरोली गांव में रहने वाले पुष्पेंद्र के अनुसार वह 14 नवंबर की शाम ईडीएम मॉल गए थे। रात में लगभग नौ बजे ईडीएम मॉल के बाहर उनके परिचित राहुल और नितलेश आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस पर उन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया। इस दौरान राहुल ने उनका मोबाइल छीन लिया और भाग निकला। पीड़ित ने कौशांबी थाने पर घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...