शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस में यात्रा कर रहे यात्री ने परिचालक पर किराया लेने के बाद टिकट न देने और विरोध करने पर अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंच गया है, जहां कार्रवाई की मांग की गई है। नाम नहीं छापने की शर्त पर अल्हागंज निवासी एक यात्री ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे वह जलालाबाद से अल्हागंज आ रहा था। शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस संख्या 6822 के परिचालक ने उससे निर्धारित किराया तो वसूल लिया, लेकिन टिकट जारी नहीं किया। यात्री के बार-बार आग्रह करने पर परिचालक भड़क गया और पहले अभद्रता की, बाद में मजबूरी में टिकट थमाया। यात्री का आरोप है कि परिचालक छोटी दूरी के कई यात्रियों से यही तरीका अपनाता है, जिससे विभागीय राजस्व को सीधा नुकसान हो रहा है। इधर, रोडवेज के एआरएम अरु...