मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर। विभिन्न त्योहारों पर अक्सर रोडवेज के चालक और परिचालक अवकाश लेकर घर बैठ जाते है, लेकिन रक्षा बंधन पर्व पर चालक और परिचालक अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। इसका असर यह रहा जहां रोडवेज की सभी 60 बसें विभिन्न मार्गों पर दौड़ती नजर आयी। वहीं जिन चालक और परिचालकों का घर सड़क के करीब था वे बसों को रोक कर अपनी बहन से राखी बंधवाने कर आगे की यात्रा शुरु की। रोडवेज के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर परिचालक धीरज सोनकर का माण्डा के पास मकान है। जब वे अपने घर के करीब पहुंचे तो अपनी बहन को टेलीफोन कर सड़क पर राखी बांधने के लिए बुला लिए। बहन भी भाई को राखी बांधने के लिए खुशी-खुशी दौड़ी चली आयी। बस जैसे ही मकान के पास रूकी परिचालक धीरज सोनकर गेट पर आए और बहन सड़क पर खड़े-खड़े भाई की कलाई में राखी बांधा और मिठाई खिला कर मंगल यात्रा ...