हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी बस के परिचालक को पीछे से आई एक अन्य बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गयूर अली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह ऋषिकेश डिपो में चालक के तौर पर तैनात हैं। 21 नवंबर सुबह उनकी बस आउट गेट पर खड़ी थी। उसी दौरान बस के परिचालक चंद्रशेखर शर्मा यात्रियों को बिठा रहे थे। तभी मुजफ्फरनगर डिपो की तेज रफ्तार बस पीछे से अनियंत्रित होकर आई और खड़े चंद्रशेखर को बस के बॉडी और दूसरी बस के बीच जोर से भींच दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...