आगरा, जून 21 -- परिवहन निगम से अनुबंधित बस के परिचालक को बिना टिकट यात्रियों को लेकर चलने के मामले में जांच रिपोर्ट अधिकारियों पर पहुंच गई। इस मामले में निगम के अधिकारियों ने परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है। राज्य सड़क परिवहन निगम से अनुबंधित बस के परिचालक ओमप्रकाश को चेकिंग दल ने पिछले दिनों कासगंज-हाथरस रोड पर कई यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराते हुए पकड़ा था। इस मामले में चेकिंग दल ने इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दे दी। जिस मामले में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद परिचालक की संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की गई है। इस बारे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि, जांच रिपोर्ट में परिचालक दोषी पाया गया है, जिस पर उसकी संविदा समाप्त कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...