प्रयागराज, सितम्बर 16 -- ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड प्रयागराज शाखा की ओर से मंगलवार को तिनकोनिया में सभा हुई। कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा परिचालक ढाई साल से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। बार-बार भर्ती निकली जा रही है लेकिन उन्हें समायोजित नहीं किया जा रहा है। चेतावनी दी कि अवसर नहीं मिला तो एक बार फिर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान शाखा मंत्री संजय सिंह यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...