नोएडा, मई 6 -- नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो के लिए चयनित संविदा महिला परिचालकों की सूची 15 मई से पहले जारी हो जाएगी। अधिकारियों के अनुसार दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि महिला आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद सूची जारी की जाएगी। चयनित महिला परिचालकों की अलग-अलग बसों में ड्यूटी लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...