गोपालगंज, फरवरी 17 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सीएचसी में पदस्थापित परिचारी संजय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने मांगी है। सीएचसी में दो वर्षों से अनुपस्थित चल रहे परिचारी का वेतन भुगतान मैन्युअल उपस्थिति के आधार पर अक्टूबर 2024 तक की गई थी। जबकि दो वर्ष पहले सीएचसी में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। मामला जब संज्ञान में आया तो जिला स्वास्थ्य समिति ने इसकी जांच कराई। जांच के दौरान परिचारी को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने व ड्यूटी करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...