समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- रोसड़ा। मिथिला मंडन मंच के तत्वावधान में महाकवि आचार्य सुरेंद्र झा सुमन की 115वीं जयंती के अवसर पर अवर निबंधन कार्यालय परिसर में परिचर्चा सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाकवि के तैलचित्र पर पुष्पार्चन और कुमारी प्रेरणा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। संस्था के संरक्षक एवं अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. भास्कर ज्योति ने विषय प्रवेश कराते हुए महाकवि सुमन की रचनाधर्मिता को मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। डॉ. परमानंद मिश्र ने उनके सान्निध्य में बिताए पलों के संस्मरण साझा किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. प्रवीण प्रभंजन ने महाकवि सुमनजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। काव्य गोष्ठी में नमिता झा, नृपेशचंद्र झा, डॉ. तृप्तिनारायण झा, मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य गोपालजी चौ...